इंदौर में शुक्रवार रात 14 नए संक्रमित मिले। अब शहर में कोरोना के 249 मरीज हो गए हैं। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 40 मामले आए। इनमें से 22 रिपोर्ट इंदौर में और 14 भोपाल में पॉजिटिव आईं। भोपाल में कुल 112, उज्जैन में 15, बड़वानी में 14, मुरैना में 13, खरगोन में 12, जबलपुर में 9, ग्वालियर-इटारसी में 6-6, खंडवा में 5, छिंदवाड़ा में 4, देवास में 3, शिवपुरी-विदिशा में 2-2, जबकि धार, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम में 1-1 मरीज हैं।
नए संक्रमित