कोरोनावायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट को कारगर माना जा रहा है। अमेरिका समेत कई देशों ने भी भारत से यह टेबलेट मांगी है। जायडस केडिला कंपनी, अहमदाबाद के सीईओ पंकज पटेल का कहना है कि फार्मोस्युटिकल कंपनियों ने इस टेबलेट का उत्पादन बढ़ा दिया है। इस महीने 20 करोड़ टेबलेट तैयार हो जाएंगी। केडिला कंपनी ही 30 टन एक्टिव फार्मास्युटिकल इन्ग्रेडिएंट (एपीआई) बना रही है। इससे 15 करोड़ टेबलेट बनाई जा सकती हैं।
कोरोनावायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट को कारगर